Vayam Bharat

चौबिया में हादसा: बाइक से गिरकर महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

इटावा : चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला चलती बाइक से अचानक से नीचे गिर गई जिसके बाद महिला का पति उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचा जहां पर महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

Advertisement

पति ने महिला के बारे में की जानकारी

महिला के पति सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी साली के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी प्रीति देवी और तीन बेटियों के साथ में बाइक पर सवार होकर ग्राम रुकैया टीमरुआ में गए थे. वहीं गुरुवार को बाइक पर सवार होकर पूरा परिवार वापस लौट रहा था तब यह अचानक चौपुला इलाके में बाइक से प्रति नीचे गिर गई.

जिसे सर में गंभीर चोटे आई तुरंत सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.प्रीति अपने पीछे तीन बेटियां और अपने पति को छोड़ गए. वहीं महिला की मौत से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements