इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में गुरुवार दोपहर एक दुकान में रखा सिलेंडर अचानक फट गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घटना 60 फीट रोड इलाके में स्थित दीपक ट्रेडर्स की है। धमाका इतना जबरदस्त था कि घर के बाहर वाली दुकान का बोर्ड फट गया, सामान उड़कर बाहर आ गया।
विनोद माखीजा का 2 मंजिला मकान है। इसी में परिवार रहता था। यहां किराए से बंटी कसेरा की बर्तन दुकान है। बताया जा रहा है कि गैस रिफिलिंग के दौरान ये हादसा हुआ। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस हादसे में एक पड़ोसी और बंटी के परिजन घायल हुए हैं।
मौके पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची है। जिस दुकान में विस्फोट हुआ है, वहां से पुलिस ने चार-पांच सिलेंडर जब्त किया है। रिफिलिंग हो रही थी या नहीं इसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है।
मौके पर मौजूद एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि 60 फीट रोड पर श्रीनाथ स्टील सेंटर के यहां सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी। मौके पर वक्त तीन लोग थे, जो घायल हुए हैं। इनमें दीपक माखीजा, रोहित और सुनील शामिल हैं। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पड़ोसी ने बताया- गैस की टंकी फटी है दुकानदार जितेंद्र कसेरा ने बताया कि मुझे फोन आया था पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति का। उन्होंने कहा कि तुम्हारी दुकान के पास गैस की टंकी फट गई है। मैंने उनसे पूछा- क्या हुआ है? उन्होंने बताया कि पड़ोस में माखीजा जी के घर में गैस की टंकी फटी है और बंटी दिखाई नहीं दे रहा है, इसलिए तुम तुरंत आ जाओ।
धमाके से दुकान को काफी नुकसान हुआ मैं और मेरे पिताजी तुरंत गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। वहां जाकर हमें पता चला कि ब्लास्ट विनोद माखीजा जी के घर में हुआ था। इस धमाके से मेरी दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। पूरी दीवार, बोर्ड वगैरह फट गए और कुछ सामान उड़कर बाहर तक आ गया।बाहर खड़े व्यक्ति को भी थोड़ी बहुत चोटें आई हैं।
लोग बोले- वॉशर निकालने पर टंकी फटी आसपास के लोगों का कहना है गैस रिफिलिंग नहीं हो रही थी। एक टंकी रखी थी, जो वॉशर निकालने पर फट गई। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
घायल बोले- समझ ही नहीं आया क्या हुआ हादसे में घायल रोहित ने अस्पताल में पूछताछ में बताया कि वह बर्तन जमा रहा था। इसी दौरान अचानक धमाका हुआ। वह दुकान से बाहर फेंका गया। उसे समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ।
घायल सुनील पाल (16) ने बताया कि वह रोहित के साथ साफ-सफाई कर रहा था। अचानक धमाका हुआ। कान सुन्न हो गए। सुनील के पिता रिक्शा चलाते हैं। वह परिवार का इकलौता बेटा है।