Vayam Bharat

गुजरात के मोरबी में हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, NDRF ने 10 का किया रेस्क्यू, 9 लापता

गुजरात के मोरबी में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. जहां 19 यात्रियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिर गई. सूचना लगते ही मौके पर पहुंची NDRF की टीम ने 10 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है. जबकि 9 लोग अभी भी लापता हैं. रेस्क्यू के लिए एनडीआरपीएफ की टीम लगी हुई है.

Advertisement

बताया जाता है कि हलवद तहसील के धवाना गांव के पास से गुजरने वाली कनकावती नदी में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ आ गई. जिससे नदी का पानी सड़क तक पहुंच गया और यहां से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई व नदी की धारा में बह गई. बताया जाता है कि ट्रैक्टर टॉली में करीब 19 लोग सवार थे.

4 घंटे में हुई 4 इंच बारिश

हलवद में 4 घंटे में 4 इंच बारिश हुई. जिससे इलाके में जल भराव की स्थिति बन गई. वहीं, बारिश के चलते हलवद के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. बाढ़ के चलते अनहोनी न हो, इसको लेकर प्रशासन की तरफ से लगातार नजर रखी जा रही है.

गुजरात में अगले तीन दिन तक बारिश का अलर्ट

गुजरात में अगले तीन दिन तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. इसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूरे गुजरात में कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. बीतें 24 घंटे की बात करें तो नवसारी, डांग, वलसाड, नर्मदा, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, महीसागर, मोरबी, तापी, पंचमहाल, नर्मदा जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. सोमवार को गुजरात के 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट तो बाकी 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

CM ने बारिश की स्थिति को लेकर कलेक्टरों से की बात

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने रविवार देर रात राज्य के 7 जिला कलेक्टरों से टेलीफोन पर बातचीत की और उनसे जिलों में बारिश की स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी, कच्छ, राजकोट, सुरेंद्रनगर, भावनगर और दक्षिण गुजरात के भरूच और डांग के कलेक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

गुजरात में 1 जून से अब तक हुई इतनी बारिश

गुजरात में 1 जून से अब तक सीजन की 88.98 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. जिनमें दक्षिण गुजरात में 105.22 प्रतिशत, कच्छ में 95.81 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 90.82 प्रतिशत, मध्य – पूर्व में 77.88 प्रतिशत और उत्तर गुजरात में 70.74 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है.

Advertisements