बहराइच : महाराष्ट्र के नासिक में तैनात एयरफोर्स जवान अंकित सिंह उम्र 28 वर्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई उनके पैतृक गांव ग्राम टेढ़वा बसंतापुर जिला बहराइच में अंतिम संस्कार किया.
गुरुवार की शाम को अंकित बुलेट से टिफिन लेने जा रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए
अंकित को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था चार दिन इलाज के पश्चात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
बहराइच जिले के महसी के टेढ़वा बसंतापुर में रहने वाले अंकित की शादी केवल 4 महीने पहले केसरगंज निवासी पूजा से हुई थी पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया पत्नी पूजा के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे वह बार-बार गम में बेहोश हो जा रही थी मां रीता सिंह की भी हालत रोते-रोये खराब हो गई वह भी बेहोश हो गई.
मां रीता ने बताया कि हादसे से महज एक घंटा पहले ही अंकित बात हुई थी अंकित की छुट्टी भी मंजूर हो गई थी वह घर पर आने को लेकर बहुत खुश था एयरफोर्स के जवानों ने अपने साथी को गॉड ऑफ आर्डर दिया इसके पश्चात राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया अंकित पिछले 7 वर्षों से एयरफोर्स में कार्य कर रहे थे और नासिक में तैनात थे.