Vayam Bharat

नवाबगंज में हादसा: टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भतीजा गंभीर रूप से घायल

बरेली :  नवाबगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ,हादसे मे उसका भतीजा घायल हो गया युवक अपनी विधवा बहन से मिलकर घर लौट रहा था.

Advertisement

नवाबगंज में विधवा बहन से मिलकर अपने गांव जा रहा है बाइक सवार को टैंकर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया.टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टैंकर को कब्जे में ले लिया है.

नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर के रहने वाले नगर पालिका कर्मी सुरेंद्र कुमार के छोटे भाई कमलेश की 5 दिन पहले मौत हो गई थी गुरुवार को कमलेश के साले रामोतौर अपने भतीजे प्रशांत कुमार गंगवार के साथ विधवा बहन सुशीला देवी से मिलकर बाइक से अपने घर पीलीभीत के जहानाबाद के गांव गौनेरा जा रहे थे.

बिजोरिया स्टेशन के गंगापुर क्रॉसिंग पर पीछे से आ रहा है टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहे रामोतार गंगवार टैंकर के पहिए के नीचे आकर कुचला गया.उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,जबकि पीछे बैठा उनका भतीजा प्रशांत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर मौके से फरार हो गया.पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है.उधर राम अवतार की मौत के बाद उसकी पत्नी बच्चों का रो रो के बुरा हाल है.

Advertisements