सागर। सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के भापेल के पास सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात इंदौर से सागर की ओर जा रही सवारियों से भरी बस अचानक पलट गई. हादसे में करीब 15 यात्री घायल हुए हैं. चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जो जिला अस्पताल में इलाजरत हैं.
घायल यात्री की शिकायत पर पुलिस ने बस ड्राइवर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 15 दिनों में यात्री बस पलटने की सागर जिले में यह पांचवीं घटना है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुल के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार इंदौर से रीवा तक चलने वाली बस क्रमांक एमपी 19 पी 2856 सागर की ओर आते समय रात करीब डेढ़ बजे भापेल में पुल के पास अनियंत्रित अचानक पलट गई. दलपतपुर चौकी क्षेत्र के खटोरा कलां निवासी प्रद्युम पिता भैयालाल अहिरवार ने बताया कि बस चालक तेज व लापरवाही पूर्वक चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. हादसे के समय बस में तीस से अधिक यात्री सवार थे.
नींद में थे ज्यादातर यात्री
बस के पलटते ही गहरी नींद में सो रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. जैसे-तैसे यात्रियों ने बस में अपने आप को संभाला. हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई. मौके पर मोतीनगर से एएसआई राकेश भट्ट, प्रधान आरक्षक अनिल प्रभाकर सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और घायलों का बमुश्किल बस से बाहर निकाला.
घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को बस से निकालकर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.बस में अधिकांश यात्री मजदूर थे, जो इंदौर, भोपाल से मजदूरी कर सीधी बैढ़न तक जा रहे थे. हादसे में 23 वर्षीय प्रद्युम को दाहिने कंधे और उसकी पत्नी प्रतिमा को दाहिने घुटने, कमर में चोटें आई हैं.