मध्य प्रदेश : श्योपुर जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गोठरा के पास नाले में शुक्रवार को उफनती पुलिया में डूबे युवक का पता नहीं चल सका है.एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है लेकिन सफलता नहीं मिली.
बरगवां थाना क्षेत्र के जाखदा गांव का रहने वाला बिपिन रावत शुक्रवार को गोठरा गांव के पास नाले के तेज बहाव में बह गया, स्थानीय गोताखोरों ने उसकी तलाश की थी.पंरतु कोई सफलता नहीं मिली. बरगवां थाना प्रभारी महेंद्र धाकड़ सूचना मिलने के बाद टीम के मौके पर पहुंचे.उन्होंने तत्काल SDRF टीम को सूचना देकर मौके पर बुलवाया.SDRF की टीम लगातार पानी में लापता हुआ युवक विपिन की तलाश में जुटी है.पंरतु युवक का कोई सुराग नहीं लगा है.
थाना प्रभारी बोले दो युवक जंगल से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ
बरगवां थाना प्रभारी महेंद्र सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जाखदा गांव निवासी दो युवक मोहर सिंह रावत और बिपिन रावत सरारी जंगल की खिरखाई से लौट रहे थे. गोठरा गांव के पास नाले पर पानी का तेज बहाव होने के कारण दोनों युवकों ने उफनते नाले को पार कर दिया. तभी दोनों युवक बाइक सहित बह गए गमनीमत रही कि दोनों युवकों में से एक युवक मोहर सिंह रावत को तो बचा लिया गया पंरतु बिपिन रावत का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा.एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुट गई है.
एसडीआरएफ जवान बोले युवक की तलाश जारी जल्द ही मिलेगी सफलता
एसडीआरएफ जवान नवदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें बरगवां थाना प्रभारी महेंद्र सिंह धाकड़ ने सूचना दी कि एक युवक गोठरा गांव के पास एक युवक के पानी में लापता होने की जानकारी मिली.सूचना मिलने के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंची अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला.