सीधी : जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पटेहरा मे 132 केवी हाई टेंशन टावर खड़ा करते समय अचानक बीच से टूट गया. जिसकी वजह से उसमे काम कर रहे 9 मजदूर अचानक ऊंचाई से गिर गए जिसकी वजह से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें आनन फानन में ग्रामीणों के माध्यम से प्राइवेट वाहन करके उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भिजवाया गया जहां से संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए उन सभी को रेफर कर दिया गया है.
दरअसल यह हादसा गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे हुआ है। जहा करीब 70 फीट ऊंचाई पर सभी मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक बीच से टावर टूट गया. इसके बाद सभी मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर पड़े और गिरने के साथ ही दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा कई मजदूर गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज करवाने के लिए गांव के अन्य लोगों के माध्यम से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
1000 किलोमीटर दूर से आए थे मजदूर
हादसे में घायल सभी मजदूर मध्य प्रदेश के निवासी नहीं है. वह 1000 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल से यहां काम करने के लिए आए हुए थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आज उनके साथ यह भीषण हादसा हो जाएगा और उनकी जान चली जाएगी.
मृतक थे दोनों सगे भाई
पश्चिम बंगाल से मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आए मजदूर में से दो मजदूर सगे भाई थे. जिनकी मौत हो चुकी है. यह दोनों सगे भाई पिछले तीन सालों से अलग-अलग क्षेत्र में मध्य प्रदेश के कोने-कोने में काम कर रहे थे.
वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हादसे की एक खबर मिली थी. जिसमें दो लोगों की मौत की सूचना है और बाकी घायल हैं. हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि हादसा किस वजह से हुआ है.