बिलासपुर में एक बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। तखतपुर में पथरिया मोड़ के पास हुए हादसे में 20 लोग हो गए। घटना रविवार सुबह 9 बजे की है। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक, यात्री बस (क्रमांक CG10G0323) मुंगेली से बिलासपुर की ओर जा रही थी। दूसरे साइड से ट्रक आ रही थी। मोड़ के पास दोनों गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर हो गई। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। इसमें महिला और बच्चे भी शामिल है।
घायलों में ये शामिल
- मुंगेली के कहने वाले संतोष साहू (50)
- मुंगेली के दुर्गा सप्रे (4)
- नरेसिया सप्रे, मुंगेली
- झूल बाई (45), मुंगेली
- सोढार निवासी तोप सिंह (56)
- सेतगंगा निवासी रजनी यादव (40)
- दुल्लापुर के रहने वाले सनत साहू (32)
- लगहा मुंगेली के कहने वाली कुमारी यदु (17)
- फंदवानी निवासी परेटन बाई (36)
- फंदवानीनिवासी राकेश दास (41)
- मुंगेली निवासी महावीर ध्रुव (39)
- सीपत निवासी महेंद्र वस्त्रकर (34)
- सीपत निवासी मधुर वस्त्रकर
Advertisements