मऊगंज: जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ. शिवराजपुर जंगल चौकी के पास मजदूरी पर निकले एक श्रमिक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुँचाया गया.
घायल श्रमिक की पहचान डिहिया गांव निवासी कमलेश साकेत (45 वर्ष) पिता सूर्यवंश साकेत के रूप में हुई है। बताया जाता है कि कमलेश अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दैनिक मजदूरी करते हैं. सोमवार की सुबह भी वे काम पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवराजपुर जंगल चौकी के समीप अचानक एक तेज रफ्तार वाहन आया और कमलेश को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वे सड़क किनारे दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने घायल कमलेश को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। बीएमओ डॉ. आर.के. पाठक ने बताया कि घायल की हालत गंभीर बनी हुई है और निरंतर इलाज जारी है.
इस दुर्घटना ने एक बार फिर से ग्रामीण अंचल की सड़कों पर बेखौफ दौड़ते अज्ञात वाहनों की समस्या को उजागर कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार ऐसे हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं दे रहा। लोगों ने मांग की है कि घटना की जांच कर दोषी वाहन चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.
गंभीर रूप से घायल कमलेश साकेत का परिवार अब उनकी सलामती की दुआ कर रहा है। यह हादसा उस वर्ग की पीड़ा को सामने लाता है, जो रोज़ मेहनत करके परिवार पालता है, लेकिन सड़कों पर लापरवाह वाहनों की चपेट में आ जाता है.