दमोह : दमोह कटनी मार्ग पर एक युवक की सड़क हादसे मे मौत हो गई. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया गांव के पास एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया था जिसे ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया था.
जहा युवक की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई है सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.
जानकारी के अनुसार रवि पटेल पिता शंकर उम्र 22 वर्ष निवासी देवरीखुर्द थाना रीठी को घायल अवस्था में रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया था जहा से जिला अस्पताल को रेफर किया गया था जहा उपचार के दौरान मौत हो गई है सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.
बता दे यह घटना दमोह कटनी मार्ग की है जहा हुए सड़क हादसे में एक युवक की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.