Vayam Bharat

नेशनल हाईवे पर हादसा: डायल 112 की गाड़ी को डीसीएम ने रौंदा, दो पुलिसकर्मी घायल

इटावा :  तेज रफ्तार डीसीएम का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार से जा रही डीसीएम ने पुलिस की डायल 112 की गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में सवार दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल सिपाही को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

Advertisement

डायल 112 पर ड्यूटी कर रहे थे पुलिसकर्मी

इटावा में डायल 112 पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों की गाड़ी में तेज रफ्तार से डीसीएम ने टक्कर मार दी. जिसके बाद पुलिस की इनोवा कर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में मौजूद दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. बताते चलें कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 का है.

यहां नेशनल हाईवे पर पुलिस की काले रंग की डायल 112 पर पुलिसकर्मी ड्यूटी को निभाने का काम कर रहे थे. तभी अचानक से तेज रफ्तार से एक डीसीएम आती हैं और सीधे पुलिस की डायल 112 की गाड़ी में टक्कर मार देती है.

टक्कर लगने के बाद पुलिसकर्मी कार में बुरी तरीके से घायल हो जाते हैं. जिन्हें कार से बाहर निकाला जाता है और उन्हें तुरंत भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. मामले में पता चलता है.

कि इस घटना में डायल 112 पर मौजूद ड्राइवर राजकिशोर और सिपाही प्रदीप राठी घायल हुए हैं. वही डीसीएम चालक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है पता चला है कि चालक हरियाणा के फतेहाबाद का रहने वाला है.

Advertisements