पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, महाकुंभ से बिहार जा रहे थे सभी

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्कॉर्पियो को ट्रक ने टक्कर मार दी.हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो का पीछे से चकनाचूर हो गई. पीछे बैठी सवारियों को कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने निकाला. सभी घायलों को यूपीडा के कर्मचारियों ने हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

 

हादसा कूरेभार थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 116 के पास हुआ. स्कॉर्पियो सवार सभी लोग प्रयागराज से बिहार जा रहे थे. स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने अचानक गाड़ी रोक दी. इससे पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो सवार सभी लोग प्रयागराज से बिहार जा रहे थे. इसी दौरान कूरेभार थाना क्षेत्र में ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को निकालने का प्रयास किया. लोगों ने पुलिस और यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) टीम को घटना की सूचना दी.

 

मौके पर पहुंची यूपीडा टीम ने सभी घायलों को सीएचसी कूरेभार भर्ती कराया. डॉक्टरों ने सत्येंद्र नाथ पांडेय, उनकी पत्नी शशिबाला और रीता देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं रितेश कुमार पांडेय (26), अशोक चौबे, किरन देवी को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. सभी बिहार के मोतिहारी जिले के निवासी हैं. अशोक चौबे स्कॉर्पियो चला रहे थे. कूरेभार थाना एसओ शरदेंदु दुबे ने बताया कि तीनों शवों को मॉर्च्यूरी में रखा गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements