पन्ना : जिले के पवई थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है.गुरुवार शाम पवई-करही सड़क मार्ग पर एक मजदूरों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में कुल 11 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.यह दुर्घटना पवई क्षेत्र के नयाखेरा गांव के पास हुई, जब सभी मजदूर धान का रोपा लगाने ग्राम छिर्रहा जा रहे थे.
हादसे के वक्त ऑटो में पवई नगर के वार्ड नंबर 8 के निवासी सवार थे। इन लोगों में मुलिया चौधरी, सोमवती चौधरी, बारिलाल चौधरी, देवरा चौधरी, कस्तूरी बाई, झनकी बाई, कौसालिया चौधरी, आरती चौधरी, ननती बाई, राममिलन चौधरी और भगवती बाई शामिल हैं.सभी मजदूर रोज़गार के सिलसिले में पवई से छिर्रहा गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.
हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी.जानकारी मिलते ही पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई पहुंचाया गया.वहां डॉ. अंकित पांडेय और उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू किया. चिकित्सकों के मुताबिक घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
अन्य घायलों का इलाज पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया.
पुलिस ने ऑटो दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी भरी गई थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया.
इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों की सुरक्षित आवाजाही पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और मजदूरों के लिए सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.