रविवार को पूरे देश में रामनवमी का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गईं. इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे के तलेगांव दाभाड़े में रामनवमी के उत्सव के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां भी शोभायात्रा निकाली जा रही थी, लेकिन शोभायात्रा में आग का करतब करते समय एक युवक अचानक आग की लपटों की चपेट में आ गया. इससे युवक का चेहरा, दाढ़ी, गर्दन, सीना और बाल जल गए, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि युवक का नाम विनय पाटिल है, जो इलाके में कास्ट क्रू से जुड़ा हुआ है. वह अक्सर धार्मिक आयोजनों में प्रदर्शन करता है. इस मामले को लेकर शोभायात्रा के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शोभायात्रा में भारी भीड़ मौजूद थी और विनय आग से खेलने वाला करतब दिखा रहा था. युवक ने मुंह में तेल डालकर जैसे ही आग का करतब दिखाया वैसे ही अचानक एक चिंगारी उसकी प्रॉप्स से निकलकर सीधे उसके चेहरे पर आ गिरी, जिससे उसकी दाढ़ी और बालों में आग लग गई. कुछ ही पलों में आग में उसका पूरा चेहरा झुलस गया. स्थानीय लोगों ने बिना देर किए आग बुझाई और विनय को तुरंत तलेगांव जनरल हॉस्पिटल पहुंचाया.
चेहरा, गर्दन और सीना झुलस गया
डॉक्टरों ने बताया कि आग में उसका चेहरा, गर्दन और सीने का हिस्सा झुलस गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि, वह खतरे से बाहर है. उसे बेहतर इलाज के लिए पुणे के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद आयोजन समिति की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं. पूछताछ में पता चला कि आग के करतब के दौरान जरूरी सुरक्षा उपाय मौजूद नहीं थे.
आयोजन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी
इसके साथ ही दमकल की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी और न ही प्रशिक्षित अग्निशमन कर्मी तैनात थे. तलेगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक ने जानकारी दी कि आयोजनकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है. अगर आयोजन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई जाती है तो आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल लापरवाही से गंभीर चोट पहुंचने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.