महाराष्ट्र के पालघर में एक युवती की मौत हो गई. युवती के गले में चिकन का एक पीस फंस गया था, जिस वजह से उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और ये परेशानी देखते ही देखते बढ़ती चली गई. हालांकि युवती को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन युवती ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. चिकन की एक हड्डी युवती के गले में फंस गई थी, जिसकी वजह से युवती सांस नहीं ले पा रही थी.
युवती अपने प्रेमी के साथ एक रेस्टोरेंट में गई थी. वहां दोनों ने बिरयानी का ऑर्डर दिया. दोनों ने खूब शौक से बिरयानी खाई. लेकिन इसी बीच बिरयानी खाते समय चिकन का एक पीस युवती के गले में फंस गया और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. चिकन का पीस काफी समय तक युवती के गले में फंसा रहा. ऐसे में वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी.
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
इसके बाद युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने युवती का चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवती के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. लड़की की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इस मामले को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर विजया गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवती की उम्र 27 वर्ष थी. अभी आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद साफ पता चल जाएगा कि युवती की मौत चिकन का पीस फंसने से ही हुई है या फिर इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं थी. इसके साथ ही पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि कहीं किसी तरह की कोई लापरवाही तो नहीं की गई है.