इटावा, उत्तरप्रदेश । जिले के भरथना कोतवाली के पास बीती रात पीछे बैठा बाइक सवार अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे उस युवक को बुरी तरह चोटें आई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है। मृतक का नाम लालसिंह 35 वर्ष निवासी लोकपुरा बताया जा रहा है। मृतक के छोटे भाई अमन सिंह ने बताया कि वह अपनी बीमार भाई को बाइक में बैठाकर दवाई दिलवाने ले जा रहा था। दवाई नहीं मिलने पर दोनों घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान मोतीगंज और रायगंज के बीच बाइक पर पीछे बैठा उसका बड़ा भाई अचानक गिर गया। और गंभीर रूप से घायल हो गया जिस एंबुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उसके छोटे भाई ने बताया कि लालसिंह बाहर रहकर प्राइवेट स्टील फैक्ट्री में ऑपरेटर की नौकरी करता था। बीमार होने के कारण वह इन दिनों घर आया हुआ था। मृतक के चार बच्चे थे। जिनके सिर से पिता का साया छीन गया। भरथना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।