केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा रहा है

Uttar Pradesh: वाराणसी में गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी से तटवर्ती इलाकों के लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत है, हालांकि बढ़ाव के दर में कुछ कमी आई है, जो कल रात से ही बढ़ रही है.

आपको बता दें कि केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक बीते 24 घंटे में मा गंगा खतरे के निशान से कुछ ही मीटर दूरी पर है. बढ़ाव के चलते सामने घाट के तटवर्ती इलाकों और दाब क्षेत्र के लोग सतर्क हो गए हैं. आसपास के नाले का पानी अब कॉलोनी में घुसने लगा है. सामने घाट स्थित मारुति नगर,गायत्री नगर, पटेल नगर, विश्वास नगर,हरी ओम नगर और नक्की घाट के लोग प्रभावित है। जल बढ़ने से घाटों की सीढ़ियां गंगा में समा गई है. मणिकर्णिका घाट पर शवों की अंतिम संस्कार करने वालों की दुश्वारियां बढ़ गई है. मणिकर्णिका घाट पर पहले से छत पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है.वही वरुणा नदी के तटवर्ती इलाकों के किनारे घरों में बाढ़ का पानी घूस गया है.

इस दौरान जिला प्रशासन बाढ़ को लेकर काफी सक्रिय है,और जल स्तर में वृद्धि देख एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने नदी में चक्रमण बढ़ा दिया है, चक्रमण टीम टोल फ्री नंबर पर फोन करने का संदेश भी प्रसारित कर रही है.

Advertisements