Vayam Bharat

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा रहा है

Uttar Pradesh: वाराणसी में गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी से तटवर्ती इलाकों के लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत है, हालांकि बढ़ाव के दर में कुछ कमी आई है, जो कल रात से ही बढ़ रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक बीते 24 घंटे में मा गंगा खतरे के निशान से कुछ ही मीटर दूरी पर है. बढ़ाव के चलते सामने घाट के तटवर्ती इलाकों और दाब क्षेत्र के लोग सतर्क हो गए हैं. आसपास के नाले का पानी अब कॉलोनी में घुसने लगा है. सामने घाट स्थित मारुति नगर,गायत्री नगर, पटेल नगर, विश्वास नगर,हरी ओम नगर और नक्की घाट के लोग प्रभावित है। जल बढ़ने से घाटों की सीढ़ियां गंगा में समा गई है. मणिकर्णिका घाट पर शवों की अंतिम संस्कार करने वालों की दुश्वारियां बढ़ गई है. मणिकर्णिका घाट पर पहले से छत पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है.वही वरुणा नदी के तटवर्ती इलाकों के किनारे घरों में बाढ़ का पानी घूस गया है.

इस दौरान जिला प्रशासन बाढ़ को लेकर काफी सक्रिय है,और जल स्तर में वृद्धि देख एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने नदी में चक्रमण बढ़ा दिया है, चक्रमण टीम टोल फ्री नंबर पर फोन करने का संदेश भी प्रसारित कर रही है.

Advertisements