सागर में निर्दोष पतियों को झूठा फंसाने का आरोप: बिजरी हत्याकांड में नया मोड़, 13 आरोपियों की पत्नियां पहुंचीं एसपी ऑफिस

सागर: बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरी में दो परिवारों में हुए खूनी संघर्ष में हुई पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 19 लोगों को आरोपी बनाया है. इसी मामले में गुरुवार को 13 आरोपियों की पत्नियां एसपी कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने आवेदन सौंपकर मामले की पुन: जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमारे पति निर्दोष हैं, उन्हें मामले में झूठा फंसाया गया है. वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे. बावजूद इसके उनका नाम एफआईआर में लिखवाया गया है. पुलिस ने पतियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि वारदात के बाद से वह घर नहीं जा पा रही हैं. खेतों में खड़ी फसलें खराब हो रही हैं. दूसरे पक्ष के लोगों से खतरा है.

दरअसल, 29 अगस्त की रात ग्राम बिजरी में पुरानी रंजिश में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया. विवाद में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में भागीरथ लोधी (60) और उनके बेटे रामकुमार लोधी (30) की मौत हो गई थी. मामले में पीड़ित परिवार के फरियादी रामरक्षपाल सिंह लोधी निवासी बिजरी ने बंडा थाने में शिकायत कर वारदात में 19 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी.

एसपी कार्यालय पहुंची आरोपी पुष्पेंद्र लोधी की पत्नी अनीता ने बताया कि मेरा घर घटनास्थल से करीब 1 किमी दूर खेत में है. घटनाक्रम के समय पति पुष्पेंद्र घर में थे. लेकिन उनको हत्या के मामले में झूठा फंसाया गया है. वहीं मेरा देवर लखन उर्फ छोटू गुजरात के सूरज में कंपनी में काम करता है. वह घटना दिनांक को अपनी कंपनी में उपस्थित था. कंपनी के सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल लोकेशन से इसकी जांच की जा सकती है. बावजूद इसके देवर लखन को भी हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है.

मामले में आरोपियों की पत्नियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की पुन: जांच कराने की मांग की. ज्ञापन सौंपने अनीता पति पुष्पेंद्र लोधी, भागबाई पति मोती लोधी, नीतू पति लखन उर्फ छोटू लोधी, ममता पति कुंजन लोधी, नीलम पति ब्रजेश लोधी, उर्मिला पति राम लोधी, सुषमा पति मोहित लोधी, मुन्नी पति पर्वत लोधी, रजनी पति गजेंद्र लोधी, सविता पति जितेंद्र लोधी, हरीबाई पति हरगोविंद लोधी, सत्यवती पति लक्ष्मण लोधी और बबीता पति ब्रजकिशोर लोधी सभी निवासी बिजरी पहुंची थी.

Advertisements
Advertisement