रायपुर में कार शॉप में घुसकर तोड़फोड़-चोरी का आरोप:किराएदार बोला- दुकान मालिक ने जबरन शटर में वेल्डिंग कराया, कांच तोड़कर पैसे निकाले

राजधानी रायपुर के आमानाका स्थित एक कार शॉप पर जबरन तोड़फोड़ और चोरी करने का आरोप हैं। दुकान मालिक और किराएदार दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। किराएदार नितिन कृष्णानी का कहना है कि दुकान मालिक शंकर सिंह केसरिया ने जबरन शटर पर वेल्डिंग कर दिया।

Advertisement

मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। आरोप यह भी है कि आरोपी अवैध रूप से दुकान के अंदर घुसे भी थे, अंदर कांच तोड़े और पैसे निकाले है। किराएदार ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Ads

एग्रीमेंट खत्म होने के बाद विवाद

नितिन ने बताया कि वह कार खरीदी-बिक्री करता हैं। उसने 9 साल पहले किराए पर आमानाका में शंकर सिंह केसरिया से एक दुकान ली थी। पिछले 9 सालों से हर महीने दुकान का किराया वह मालिक को देता था।

साल 2023 में दुकान का एग्रीमेंट खत्म हो गया। जिसके बाद 29 जून 2025 की रात में दो व्यक्ति जबरन दुकान में घुस गए। इनमें से एक दुकान का मालिक शंकर सिंह हैं।

कांच तोड़कर नुकसान पहुंचाया

नितिन का कहना है कि आरोपियों ने दुकान के भीतर कांच को तोड़ दिया। फिर दुकान के शटर पर वेल्डिंग करवा दिया। अगले दिन जब नितिन दुकान पर पहुंचा तो शटर नहीं खुला। इस मामले में नितिन ने पुलिस से शिकायत की है।

मामले की जांच जारी

इस मामले में दूसरा पक्ष जानने शंकर सिंह केसरिया से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन उनका नंबर बंद आया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से थाने में शिकायत की गई। मामला में जांच की जा रही हैं।

Advertisements