Left Banner
Right Banner

प्रसाद बांट रहे युवक पर फावड़े से हमला, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते लोहे के फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना सोमवार रात करीब 8:30 बजे इंदिरा नगर चौक स्थित दुर्गा पंडाल में हुई, जब 27 वर्षीय मजदूर देवेंद्र कुमार यादव प्रसाद बांट रहा था। तभी आरोपी लेखराम कुर्रे (40) ने पीछे से आकर पहले गाली-गलौज की और फिर सिर पर फावड़े से वार कर दिया।

हमले के बाद देवेंद्र लहूलुहान हो गया और किसी तरह भागकर नीचे उतरा। आरोपी ने उसे छत से धक्का देने की भी कोशिश की, लेकिन युवक किसी तरह बच निकला और पंडाल में मौजूद लोगों व अपने भाई की मदद से थाने पहुंचा। पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू की।

जांच में सामने आया कि घटना से दो दिन पहले देवेंद्र और आरोपी के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश के कारण लेखराम ने यह हमला किया। पुलिस ने सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को डूमरडीह से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से खून से सना फावड़ा और कपड़े भी जब्त किए गए।

आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(3), 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। वहीं घायल देवेंद्र यादव का इलाज जारी है और उसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है।

यह घटना इलाके में दहशत का कारण बन गई। लोग इसे त्योहार के दौरान हुई एक गंभीर सुरक्षा चूक मान रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Advertisements
Advertisement