मैहर में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, बेरमा गांव की रहने वाली पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर पड़ोसी युवक सुनील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. एक साल से पीड़िता को परेशान कर रहा है आरोपी पीड़िता ने बताया कि आरोपी पिछले एक साल से उसे लगातार परेशान कर रहा था. कई बार मना करने के बाद भी वह नहीं माना। 23 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे जब पीड़िता घर से बाहर निकली, तब आरोपी ने उसका रास्ता रोक लिया. उसने पीड़िता को जबरन पकड़कर बदतमीजी की.
मां के साथ थाने में दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता किसी तरह भागकर घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना बताई. इसके बाद दोनों थाने पहुंचीं. मैहर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 24 अगस्त को पुलिस ने आरोपी सुनील को बेरमा गांव से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने न्यायालय में पेश कर भेजा जेल, आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 764/25 के तहत धारा 74, 75 बीएनएस और 718 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के साथ इस तरह की घटना घटती है तो तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.