मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कप्तान के निर्देश पर लगातार शहर और ग्रामीण की पुलिस कार्यवाही कर रही है जहां शहपुरा थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपों को गिरफ्तार किया है जो बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करने ले जा रहा था जहां मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है,
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा,एवं एसडीओपी पाटन श्रीलोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना शहपुरा की टीम द्वारा 1 आरोपी को 350 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है.
जबलपुर के थाना प्रभारी शहपुरा में प्रवीण धुर्वे ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ढीमरझोझी से उमेश बर्मन मोटर सायकल से अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब बेचने के लिये लिये शहपुरा तरफ आने वाला है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई.
नाचनखेडा ढीमर जोझी मोड के पास एक मोटर सायकिल मे 4 बोरिया लटकाये हुये मुखबिर के बताये हुलिये का युवक आता दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम उमेश बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी ढीमर जोझी बताया जो मोटर सायकिल मे लटकी 4 बोरियों मे 350 पाव देशी शराब कीमती 35 हजार रूपये की रखे मिला जिसे मोटर सायकिल एमपी 20 जेड के 6361 सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी.
उल्लेखनीय भूमिका – अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपी को पकडने मे सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार ठाकुर, आरक्षक प्रमोद पटेल, गौरव सोनी, रोहित सिंह की सराहनीय भूमिका रही.