Vayam Bharat

नौकरी के नाम पर फर्जी ऑफर लेटर देने वाला आरोपी गिरफ्तार, 16 लोगों के विभिन्न विभागों के फर्जी ऑफर लेटर बरामद

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर युवाओं को ठगने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 16 फर्जी ऑफर लेटर भी बरामद किए गए हैं. मिली शिकायत के अनुसार, प्रदीप कुमार ने नौकरी के नाम पर पैसा लेकर कई लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिए. लेकिन जब ऑफर लेटर लेकर लोग नौकरी के लिए जाते थे तो उन्हें पता चलता था कि उनके साथ ठगी हो गई है.

Advertisement

इस बारे में फिर ठगी का शिकार हुए एक नौजवान ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने तुरंत इस पर कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल में बाराचवर जाने वाली नहर से गिरफ्तार किया है. मामला के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र का है.

गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप कुमार, ग्राम बाराचावर थाना करीमुद्दीनपुर का रहने वाला है. मौजूदा वक्त में आदर्श नगर शिवदासपुर मडुवाडीह वाराणसी में रहता था. यहां वह भोले भाले और बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम लेता और फिर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दे देता. जब लोग पैसा देने और नियुक्ति पत्र लेने के पश्चात संबंधित विभाग में जाते तो पता चलता था कि वहां पर किसी भी तरह की कोई नियुक्ति नहीं है. बल्कि उनका नियुक्ति पत्र ही फर्जी है.

इसी को लेकर एक पीड़ित ने करीमुद्दीनपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406, 420 ,467, 468, 471 ,504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था. इसी के बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी. पुलिस को सोमवार की सुबह जानकारी मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बाराचवर जाने वाले मार्ग पर अभियुक्त प्रदीप मौजूद है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से 16 व्यक्तियों के विभिन्न विभागों में नौकरी के फर्जी ऑफर लेटर मिले. उसकी कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुद बताया कि उसने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. आरोपी ने कहा कि वो उन्ही लोगों को टारगेट करता था जो नौकरी के लिए परेशान रहते थे. वह जितनी रकम मांगता, लोग उसे देत देते. बाद में वह फर्जी ऑफर लेटर तैयार कर उन्हें नौकरी के लिए भेज देता. फिर उनके फोन उठाना बंद कर देता. मामले में जांच जारी है.

Advertisements