मेरठ का ‘कातिल’ पति… जीजा से नजदीकी का आरोप लगा प्रेग्नेंट पत्नी को मार डाला, सर्जिकल ब्लेड से रेता गला, पुलिस को बताई ये कहानी

यूपी के मेरठ में रविशंकर ने जिस तरीके से अपनी 7 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी सपना का कत्ल किया उसने लोगों को झकझोर कर रख दिया. रविशंकर ने चाकू और सर्जिकल ब्लेड से पत्नी का गला रेतकर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. फिर करीब 2 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा. खुद ही पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया. जब पुलिसकर्मी कमरे में दाखिल हुए तो मंजर देख उनके भी होश उड़ गए. रविशंकर का चेहरा और हाथ खून से सना था. उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं था.

पुलिस पूछताछ में ‘कातिल’ रविशंकर ने हत्या की वजह बताई. उसके मुताबिक, पत्नी सपना अपने दीदी-जीजा के घर ज्यादा रहती थी. रोकने पर मानती नहीं थी. कहती थी कि पति को छोड़ सकती हूं लेकिन दीदी और जीजा को नहीं. वो अपने जीजा के करीब थी. गुस्से में आकर ये कदम उठाना पड़ा.

रविशंकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपना जिस शख्स को अपना जीजा कहती थी, वो उसका कुछ और था. कई बार मैंने उसे समझाया कि जीजा से दूर रहो, मगर वो नहीं मानी. सपना की जीजा बातचीत मुझे अच्छी नहीं लगती थी. खून जलता रहता था.

हालांकि, मृतका सपना के परिजनों ने रविशंकर के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. सपना के भाई ने कहा कि रविशंकर खुद को बचाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहा है. उसने दहेज के लिए बहन को मार डाला. इस बाबत थाने में दी तहरीर दी है.

भाई के अनुसार, 29 जुलाई को बहन सपना को पीटकर घर से निकाल दिया गया था. इसके बाद सपना अपनी दीदी के पास अम्हेड़ा आ गई. जहां शनिवार को रविशंकर बाइक से पहुंचा और कमरे में ले जाकर उसका गला रेत दिया. फिलहाल, सपना की मौत के बाद गांव में गम का माहौल है. वारदात से लोग आक्रोशित दिखे.

पत्नी की आंख बंद कराई, फिर काट दिया गला 

सूत्रों के मुताबिक, रविशंकर ने सपना से कहा कि अपनी आंखें बंद करो मैं तुम्हें एक लॉकेट दूंगा और सपना ने आंखें बंद कर ली. इसके बाद रविशंकर ने उस पर चाकू से कई वार कर दिए. खून से लथपथ सपना तड़पती रही मगर रविशंकर रुका नहीं. हत्या के बाद रविशंकर ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्नी को मार दिया है.

Advertisements