Vayam Bharat

अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी इटावा से गिरफ्तार

इटावा : इटावा पुलिस को अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुशीनगर निवासी अमरदीप कुशवाह को अपहरण और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी जसवंतनगर कोतवाली में दर्ज एक मामले के संबंध में की गई है. पुलिस टीम ने एक सुनियोजित अभियान चलाकर आरोपी को इटावा के कचौरा बायपास रेलवे पुल के पास से धर दबोचा है. आरोपी के कब्जे से 550 रुपये नकद और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, जसवंतनगर कोतवाली में दर्ज शिकायत के अनुसार अमरदीप कुशवाह पर एक महिला का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाने के साथ ही विशेष टीम का भी गठन किया था. टीम के लगातार छानबीन और तलाशी के बाद अंततः पुलिस को आरोपी के इटावा में छिपे होने की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मामले में जांच जारी

फिल्हाल पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. यह गिरफ्तारी महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक मजबूत संदेश है.

Advertisements