खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप, NIA ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज बुधवार को बताया कि पाकिस्तान स्थित खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में 3 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों पर आरोप है कि ये भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में संवेदनशील जानकारी पड़ोसी मुल्क से साझा कर रहे थे और बदले में पीआईओ से पैसे ले रहे थे.

Advertisement

जांच एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि तीनों लोग कारवार नौसेना बेस (Karwar Naval Base) और कोच्चि नौसेना बेस (Kochi Naval Base) पर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा कर रहे थे. वेथन लक्ष्मण टंडेल और अक्षय रवि नाइक को कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले से गिरफ्तार किया गया, जबकि अभिलाष पी ए को कल मंगलवार को केरल के कोच्चि शहर से पकड़ा गया.

सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थे आरोपी

स्थानीय पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी कथित तौर पर सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों Pakistan Intelligence Operatives (PIOs) के लगातार संपर्क में थे.

एनआईए की जांच के अनुसार, वे कारवार नौसेना बेस और कोच्चि नौसेना बेस पर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा कर रहे थे और जानकारी के बदले पीआईओ से पैसे ले रहे थे. हालांकि इस मामले में अब तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

2 फरार पाकिस्तानी गुर्गों समेत 5 के खिलाफ चार्जशीट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अब तक 2 फरार पाकिस्तानी गुर्गों सहित 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. यह केस मूल रूप से जनवरी 2021 में आंध्र प्रदेश की काउंटर इंटेलिजेंस सेल की ओर से दर्ज किया गया था. बाद में जून 2023 में आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने इस केस को अपने हाथ में ले लिया.

एनआईए की जांच से पता चला है कि पाकिस्तानी नागरिक मीर बलज खान और एक आकाश सोलंकी – जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है – “भारत विरोधी साजिश” के तहत भारतीय नौसेना के बारे में बेहद संवेदनशील जानकारी लीक करने से संबंधित जासूसी रैकेट में शामिल थे.

एजेंसी ने एक फरार पीआईओ, अल्वेन और दो अन्य (मनमोहन सुरेंद्र पांडा और अमन सलीम शेख) के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की है. जांच एजेंसी के बयान में कहा गया है कि एनआईए पाकिस्तान स्थित गुर्गों और अन्य राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा जासूसी की साजिश का पता लगाने के लिए मामले में अपनी जांच जारी रखेगी.

Advertisements