बदायूं : बिल्सी स्थिति एनए स्कूल में पढ़ने बाले छात्र अबधेश पर 11 फरवरी को पढाई से लौटते वक्त एक लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया. अवधेश बिल्सी थाना क्षेत्र के कुदरनी गांव का नाबालिग छात्र था. लड़की के परिजनों ने थाने में छेड़छाड़ की शिकायत कर 12 फरवरी को अबधेश पर मुकदमा दर्ज करा दिया, अवधेश डर से भयभीत होकर नोएडा चला गया, नोएडा सेक्टर 62 में अवधेश के दो भाई किराए पर रहते थे. अबधेश भी भाईयो के पास पहुंच गया. अबधेश के भाई नोएडा में काम धंधा करते हैं.
इधर बिल्सी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अबधेश की तलाश में जुट गई. अबधेश के ना मिलने पर अबधेश के पिता को पुलिस हिरासत में ले गई ताकि दबाव में अबधेश हाजिर हो जाए. लेकिन अबधेश पिता के पकड जाने की खबर से और ज्यादा भयभीत हो गया.
और नोएडा में भाई भाईयो के कमरे पर भाईयो के काम पर जाने के बाद फांसी लगाकर जान देदी. भाई जब काम से बापिस लौटे और कमरे में भाई का शव लटका देख चौंक गए। आनन-फानन में भाईयों ने अबधेश के शव को फंदे से उतारा और गांव ले आए। गांव में शव लाकर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम को भेजा है.
वहीं इस घटना के बाद समाज में बडती छेड़छाड़ की बार दांतों और उसके ऐसे दुष्परिणाम की समाज में काफी चर्चा है. हालांकि बेटे की मौत से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.