नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी नागपुर से गिरफ्तार, नईगढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में नईगढ़ी थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी शिवकुमार प्रजापति को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी शिवकुमार प्रजापति शादी का झांसा देकर लंबे समय से उसका शोषण कर रहा था. आरोप है कि दिसंबर 2024 और फरवरी 2025 में आरोपी ने धमकाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी घटना के बाद फरार होकर नागपुर चला गया है.

इसके बाद थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर ने विशेष टीम गठित की और लगातार आरोपी की तलाश शुरू की. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नागपुर में छिपा हुआ है. मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम नागपुर पहुंची और दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

नईगढ़ी पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिग के साथ हुए गंभीर अपराध में आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. न्यायालय से आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

Advertisements
Advertisement