वडोदरा शहर के दो लोगों को शॉर्टकट में पैसे कमाने के लालच में हाथी दांतों की तस्करी करते हुए वडोदरा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने पकड़ा है. पुलिस ने हाथी के दांतों की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है.
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में हाथियों के दाँतों को अत्यधिक महत्व दिया जाता है, तस्करी किए गए हाथी दाँत लाखों में बिकते हैं. इसी बीच स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) को सूचना मिली कि वडोदरा शहर के याकूतपुरा इलाके में रहने वाले दो व्यक्ति इन कीमती हाथी दांतों को बेचने के लिए घूम रहे हैं. इसलिए SOG टीम याकूतपुरा इलाके में लगातार नजर रख रही थी. आज इरफान शेख और आजाद पठान नाम के दो लोगों को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वह रिक्शे में बैठकर हाथी का दांत बेचने निकले थे.
अब तक की पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद हाथी के ये कीमती दांत बिहार के एक व्यक्ति से हासिल किए गए थे. हालांकि, यह जांचने के लिए कि हाथी का दांत विदेशी है या भारतीय, दांत का एक नमूना DNA परीक्षण के लिए देहरादून में भारतीय वन्यजीव संस्थान को भेजा जाएगा, ऐसा SOG पी.आई वी.एस पटेल ने कहा. ये हाथी दांत बिहार में किसी से प्राप्त किए गए थे और इनकी कीमत कितनी है और क्या ये दोनों व्यक्ति हाथी दांत के किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हैं? पुलिस ने ऐसे सभी दिशाओं में जांच शुरू की है.