लखनऊ में अचल नारायण की घर में खड़ी कार का बहराइच में कट गया टोल, सुबह मैसेज देखकर उड़ गए उनके होश

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड से रिटायर हुए अचल नारायण का कहना है कि कार यूपी 32 केडब्ल्यू 1632 और उसका फास्टैग दोनों उनके पास सुरक्षित हैं. इसके बावजूद टोल कट गया.

लखनऊ के आईआईएम रोड पर रहने वाले 73 साल के अचल नारायण शुक्ल के साथ एक अजीब घटना हुई है. उनकी स्विफ्ट डिजायर कार कई महीनों से घर पर ही खड़ी है. लेकिन फिर भी देर रात उनके मोबाइल पर बहराइच के गुलाल पुरवा टोल प्लाजा से 55 रुपये टोल टैक्स कटने का मैसेज आया. सुबह मैसेज देखने के बाद उनके होश उड़ गए.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड से रिटायर हुए अचल नारायण का कहना है कि कार यूपी 32 केडब्ल्यू 1632 और उसका फास्टैग दोनों उनके पास सुरक्षित हैं. इसके बावजूद टोल कट गया. उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले 21 मार्च 2024 को भी उनकी कार घर पर थी. लेकिन नवाबगंज टोल पर उनके पेटीएम वॉलेट से 90 रुपये कट गए थे. शिकायत के बाद उन्होंने अपना पुराना फास्टैग रद्द कराकर बैंक ऑफ बड़ौदा से नया बनवाया.

इसके बावजूद 13 अप्रैल 2024 को फिर से नवाबगंज टोल पर 90 रुपये का गलत टोल कट गया. लंबी शिकायत के बाद ही उन्हें यह रकम वापस मिली. इस बार भी जब उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया तो कोई समाधान नहीं मिला. उन्हें डर है कि उनके फास्टैग का गलत इस्तेमाल किसी आपराधिक घटना में हो सकता है जिसकी वजह से उन्होंने जांच की मांग की है.

Advertisements
Advertisement