Acharya Pramod’s Statement: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावी नतीजों के रूझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. महाविकास अघाड़ी गठबंधन का बहुत ही खराब प्रदर्शन सामने आया. हालांकि कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद ने इसे लेकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद आचार्य प्रमोद ने नतीजों को लेकर तंज कसा है. आचार्य प्रमोद ने एक्स पर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे को टैग करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र ने तो ‘विपक्ष’ के नेता बनने लायक भी नहीं छोड़ा राहुल गांधी जी, पालघर के ‘साधुओं’ का ‘श्राप’ ले डूबा.”
महाराष्ट्र में महायुती गठबंधन को मिली बढ़त
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की नतीजों को लेकर वोटों की गिनती जारी है. रूझानों के मुताबिक, भाजपा की महायुति गठबंधन बहुमत से अधिक सीटों के साथ चुनाव जीतने बनाने वाली है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने अकेले 132 सीटों पर बढ़त बना ली है. जिसमें से भाजपा 15 सीटों पर जीत चुकी है. वहीं, भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना का शिंदे गुट 54 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जिसमें से वह 8 सीटों को जीत चुकी है और 46 सीटों में बढ़त में है. जबकि अजीत पवार की एनसीपी 8 सीटों पर जीत हासिल करके 32 सीटों पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी पटरी से उतरी
कांग्रेस समर्थित महाविकास अघाड़ी गठबंधन मात्र 53 सीटों पर आगे चल रही है. एमवीए गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी) केवल 20 सीटों पर ही आगे चल रही है. वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि शरद पवार की एनसीपी गुट ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, 10 सीटों पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए चाहिए 145 सीट
288 विधानसभा सीट वाले महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत की सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की आवश्यकता है. वहीं, चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा की महायुति गठबंधन 227 सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें अकेले भाजपा 132 सीटों पर आगे चल रही है.