छतरपुर में शुक्रवार सुबह एक 11वीं के छात्र पर तेजाब से हमला किया गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सौरा रोड पर हुई। पीड़ित की पहचान आदित्य श्रीवास (18) के रूप में हुई है, जो रघुनंदन विहार कॉलोनी का रहने वाला है।
सुबह साढ़े 9 बजे आदित्य स्कूटी से जिम जा रहा था। गौतम नगर में शुभम सोनी अपनी मोटरसाइकिल मोड़ रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। शुभम ने आदित्य के साथ मारपीट की। फिर वो घर से तेजाब की शीशी लेकर आया और आदित्य पर फेंक दिया। इस हमले में आदित्य का दाहिना हाथ, पीठ और कपड़े जल गए।
जान से मारने की धमकी दीशुभम ने आदित्य को धमकी दी कि अगर दोबारा स्कूटी घर के बाहर से निकली तो जान से मार देगा। इसके बाद वो मौके से फरार हो गया। आदित्य अपनी मां के साथ सिटी कोतवाली थाने पहुंचा। उसने शुभम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी के अनुसार, घायल आदित्य को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।