Vayam Bharat

एक ही परिवार के 12 लोगों पर एसिड अटैक, तेज स्कूटी चलाने से मना किया था!

अहमदाबाद: कच्छ के भुज में एक सनसनीखेज घटना में अब्दुल भट्टी के परिवार पर प्लास्टिक के जग और बाल्टियों में भरे एसिड से हमला किया गया। इस निर्मम हमले में 12 लोग झुलस गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह हमला तेज रफ्तार से बाइक चलाने पर टोके जाने के बाद बदले की भावना से किया गया था।

Advertisement

 

घटना अब्दुल भट्टी के बेटे अली असगर की शादी के दौरान हुई। शादी में मेहमानों के बीच मौजूद आदम अजीज खत्री इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तेज गति से गुजर रहा था। अली असगर ने उसे धीरे चलने के लिए कहा, जिस पर आदम अजीज ने गाली-गलौज की। कुछ देर बाद आदम अजीज अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ लोहे के हथौड़े और एसिड लेकर मौके पर पहुंचा। आरोपियों ने अली असगर, उनके परिवार और मेहमानों पर एसिड से हमला कर दिया और जानलेवा हथियारों से मारपीट की। हमले में अख्तर अब्दुल भट्टी के जीजा मोईन मामेद गाला, पिता अब्दुल, बहन नाजमीन, मां रुकिया, मौसी हसी, अली असगर, उनके भाई अरमान, मां रुकिया और बहन नाज़मीन घायल हो गए।

 

इस घटना के बाद भुज बी डिवीजन पुलिस ने आदम अजीज खत्री, अजीज खत्री, इब्राहिम अजीज खत्री, सत्तार खत्री और उनके साथ आए चार-पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एसिड अटैक मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों ने भी पीड़ित परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisements