Vayam Bharat

Lucknow: बहन पर फेंका एसिड, बचाने आया भाई भी बुरी तरह झुलसा, 24 घंटे में आरोपी का एनकाउंटर

लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में युवती और उसके भाई पर एसिड फेंकने वाले आरोपी की देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है. आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था. फिलहाल, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह लखीमपुर खीरी का रहने वाला है.

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला बुधवार सुबह का है, जब लोहिया पार्क के पास अपने मौसेरे भाई के साथ जा रही युवती पर एक शोहदे ने एसिड फेंक दिया. इस हमले में भाई और बहन दोनों झुलस गए. भाई ने बीच-बचाव किया था इसलिए वो ज्यादा घायल हुआ. उसकी पूरी पीठ एसिड से झुलस गई. एसिड की छीटें बहन को भी लगी, जिससे वह भी झुलस गई.

युवती किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी जा रही थी क्योंकि उसका मौसेरा छोटा भाई हर्ष केजीएमयू में फस्ट ईयर का छात्र है और उसकी काउंसलिंग थी. पीड़ित के परिजनों के मुताबिक, उनकी 20 वर्षीय बेटी सुबह चौक अपने मौसी के लड़के से मिलने गई थी. जब ये दोनों चौक स्टेडियम के पास राम लीला मैदान के सामने वाली सड़क पर बात कर रहे थे तभी एक छोटे कद का लड़का काली टीशर्ट पहने हुए आया और उनसे बात करने का प्रयास करने लगा. जिसपर भाई-बहन ने उसे वहां से भगा दिया. लेकिन फिर कुछ देर बाद वह वापस आया और अपने बैग से ज्वलनशील पदार्थ निकाल कर दोनों पर फेंक दिया, जिससे वे झुलस कर घायल हो गए. जिसके चलते इलाज हेतु उन्हें केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में लाया गया.

जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि अभियुक्त का नाम अभय वर्मा है, जिसने इस घटना को अंजाम दिया है. अभय ने अपने बैग से एसिड निकाल कर लड़की के ऊपर फेंकने का प्रयास किया तभी लड़की का भाई उसे बचाते हुए सामने आ गया जिसके कारण उसकी पीठ और गर्दन का हिस्सा जल गया. साथ ही युवती के चेहरे का एक साइड का एक हिस्सा जल गया. दोनों को ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने क्या बताया?

मामले में डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 7:45 बजे एक युवती जो कि सहादतगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली थी वह चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेडियम के पास अपने चचेरे भाई के साथ कहीं जाने के लिए खड़ी थी, तभी एक अज्ञात युवक ने इन दोनों के ऊपर एसिड फेंक दिया. जिसमें पीड़िता और उसका भाई झुलस गया. दोनों पीड़ितों को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं. वहीं, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी.

24 घंटे के अंदर आरोपी अरेस्ट

सुबह हुई इस घटना के बाद देर रात मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी गुलाला घाट के पास छिपा हुआ है, जिसपर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी शुरू की. पुलिस को देखकर आरोपी ने टीम पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में आरोपी के एक पैर में गोली जा लगी. फिलहाल, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ की जा रही है.

Advertisements