Left Banner
Right Banner

Jaahnavi Kandula’s Death: भारतीय छात्रा की मौत पर हंसने वाले अमेरिकी पुलिस अधिकारी के खिलाफ एक्शन, क्या है पूरा मामला?

Jaahnavi Kandula’s Death News: अमेरिका में भारतीय छात्रा की मौत के बाद असंवेदनशील टिप्पणियां करने और हंसने वाले एक पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है. वाशिंगटन के नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी की छात्रा जाह्नवी कंडुला (23) जब 23 जनवरी को सड़क पार कर रही थी, तब पुलिस के एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी.

पुलिस की गाड़ी को केविन डेव नाम का अधिकारी चला रहा था और वह एक अन्य मामले की जांच के लिए तेजी से वाहन चलाते हुए जा रहा था. वाहन के टक्कर मारने के बाद कंडुला 100 फुट दूर जा कर गिरी थी.

Advertisements
Advertisement