Vayam Bharat

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई जायज, LG के समर्थन में उतरे मुस्लिम संगठन

दिल्ली की नाज वेलफेयर सोसाइटी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया है. उसने घुसपैठियों पर कार्रवाई करने के फैसले का स्वागत किया और उपराज्यपाल से मुलाकात कर चिट्ठी सौंपी. चिट्ठी में कहा गया है कि उपराज्यपाल ने बांग्लादेश के नागरिकों के अवैध वोटर कार्ड बनाए जाने पर जो कड़े कदम उठाए हैं उसका मुस्लिम संगठन स्वागत करता है.

Advertisement

नाज वेलफेयर सोसाइटी ने कहा कि कुछ दिन पहले उनके संगठन ने उपराज्यपाल को एक ज्ञापन दिया था. इस पर एलजी के निर्देश पर दिल्ली पुलिस सहित अन्य विभागों ने अवैध बांग्लादेशियों के विरुद्ध अभियान चलाया. नाज सोसाइटी का कहना है कि उसके लिए सम्पूर्ण मुस्लिम समाज दिल्ली के एलजी का शुक्रगुजार है. वहीं, एलजी को सौंपी गई चिट्ठी में इसको लेकर आभार व्यक्त किया गया है.

ऐसी कार्यवाही देशहित के लिए आवश्यक- सोसाइटी

नाज सोसाइटी का कहना है कि, ‘किसी भी देश की एकता, अखंडता एवं सतत विकास के लिए यह आवश्यक है कि उस देश में कोई भी विदेशी अवैध रूप से न घुस पाए. अपने नापाक मंसूबों में कामयाब ना हो सके. विश्व के अनेक देशों में अवैध घुसपैठियों ने गृह युद्ध जैसे हालात पैदा कर दिए हैं.’ सोसाइटी ने कहा कि इस प्रकार की सख्त कार्यवाही देशहित में अत्यंत आवश्यक है. हमारे कहने पर बांग्लादेशियों के खिलाफ जो अभियान चलाया उसके लिए एलजी का फिर से आभार.

आगे कहा गया कि जैसा हम लोगों को आशंका थी वैसा ही पाया गया कि अनेक अवैध बांग्लादेशी देश की राजधानी में चोरी छुपे रह रहे हैं. आश्चर्य का विषय है कि इन लोगों द्वारा सर्वप्रथम फर्जी तरीके से कोई न कोई पहचान पत्र बना लिया जाता है .उसके पश्चात उनके द्वारा आधार कार्ड और फिर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा लिया जाता है.

‘मुस्लिम समाज को बदनामी झेलनी पड़ती है’

पत्र में लिखा है कि, ‘स्पष्ट है कि किस प्रकार से अवैध बांग्लादेशियों को सुनियोजित तरीके से दिल्ली में न सिर्फ बसाया जा रहा है. बल्कि उनको कुछ विशेष पार्टी द्वारा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. यह घुसपैठिए दिल्ली में रहकर गंभीर अपराधों में लिप्त होते हैं और उसके कुकृत्यों के कारण हमारे मुस्लिम समाज को बदनामी झेलनी पड़ती है.’

इसमें कहा गया, ‘अभी तक आपके (एलजी) द्वारा अवैध बांग्लादेशियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के लिए आपको बधाई. हमारे संगठन की फिर से गुजारिश है कि इस कार्यवाही को जारी रखते हुए दिल्ली शहर को अवैध बांग्लादेशियों से मुक्त कराने कृपा करें. साथ ही वोट बैंक की राजनीति के लिए अवैध रूप से बांग्लादेशियों के वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें.’

Advertisements