सीधी में अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन करते ट्रैक्टर जब्त

सीधी: जिले में अवैध उत्खनन के खिलाफ निरंतर कार्यवाही का दौर जारी है. इसी क्रम में एक बार फिर से कार्यवाही की गई और अवैध रेत उत्खनन करते ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया गया है. यह पूरा मामला आज सोमवार के दिन निकाल कर सामने आ रहा है जहां कुसमी पुलिस ने कार्यवाही की है.

Advertisement

 

 

दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाडीपत्थर से निकलकर सामने आ रहा है. जहां मुखबीर के द्वारा कुसमी थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रैक्टर वाहन में अवैध तरीके से रेत का उत्खनन गोपद नदी से किया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए घेराबंदी कर ट्रैक्टर वाहन को कुसमी पुलिस ने जप्त किया और वैध दस्तावेज मांगे गए. लेकिन किसी भी प्रकार से कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराएंगे जिस पूरे मामले को लेकर कार्यवाही की गई है.

 

 

कुसमी थाना प्रभारी के द्वारा आज सोमवार के दिन तकरीबन 4:00 बजे जानकारी देकर बताया गया है. धारा 303(2) 317(5) एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है. और मामला पंजीबद्ध किया गया और ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया गया है.

Advertisements