Vayam Bharat

नोएडा में ‘कार को बार’ बनाने वालों पर एक्शन, पुलिस ने चार लोगों को भेजा जेल

नोएडा में शादी समारोह के दौरान खुली जगह पर ‘कार को बार’ बनाने वाले चार लोगों को जेल भेजा गया है. आरोपी सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन इलाके में स्थित सेक्टर 73 के एक बैंक्वेट हॉल के पास शराब पी रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उस कार को भी सीज कर दिया है, जिसके अंदर बार स्थापित किया गया था.

Advertisement

पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पकड़े गए लोग बैंक्वेट हॉल की प्रबंधन टीम और मोडिफाइड कार में स्थापित बार के संचालक से हैं. हालांकि पुलिस ने ये नहीं बताया कि क्या उन्हें कोई शिकायत मिली थी या उन्होंने शादी समारोह के मेहमानों या मेजबानों के खिलाफ कोई कार्रवाई की. उन्होंने कहा, “पुलिस को रविवार को खुले में शराब पीने की सूचना मिली, जिसके बाद इवेंट मैनेजमेंट टीम और बार संचालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई.”

पुलिस ने इन चारों आरोपियों पर लिया एक्शन

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान हैदर (30), अर्जुन (20), मलखान के बेटे अजीत (21) और प्रतीक तनेजा (27) के रूप में हुई है. पुलिस ने जिस कार को सीज किया है, वो दिल्ली के रहने वाले प्रतीक तनेजा के नाम पर रजिस्टर्ड है.

नोएडा पुलिस ने चलाया था ‘ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ’

पिछले महीने नोएडा पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर एक्शन लेने के लिए ‘ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ’ चलाया था. इसके तहत 600 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई थी, जो सड़क किनारे या कार में शराब पीते हुए पकड़े गए थे. इस अभियान के दौरान 4,630 लोगों की जांच की गई थी. डीसीपी विद्या सागर मिश्रा के नेतृत्व में नोएडा जोन पुलिस ने सेक्टर 51, वीडीएस मार्केट, हरिदर्शन चौकी सेक्टर 12 और कई ग्रामीण इलाकों समेत 46 जगहों पर जांच की थी. पुलिस ने जिन 1,807 व्यक्तियों की जांच की थी, उनमें 221 दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

Advertisements