छत्तीसगढ़ अवैध रूप से शराब बिक्री रोकने डोंगरगढ़ पुलिस ने छेड़ा मुहिम आदतन शराब कोचियों के विरूद्ध डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही आदतन शराब कोचियों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
आगे भी असमाजिक तत्वों एवं अवैध कारोबार में संलिप्त रहने वालों के विरूद्ध जारी रहेगी कार्यवाही ।
सीएम विष्णुदेव साय की फटकार के बाद अब डोंगरगढ़ में मानो शराब तस्करों की खैर नहीं जी हां ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब बिकी को रोकने हेतु डोंगरगढ़ पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है इसी अभियान के तहत क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को रोकने हेतु आज दूसरे दिन भी डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही देखने को मिल रही है जिस के तहत 04 आदतन शराब कोचियों के विरूद्ध धारा- 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध रूप से शराब रखने, बिकी करने एवं पिलाने वालों व सट्टा लिखने वालों, अड्डेबाजी पर लगातार कार्यवाही किया जा
रहा है जिससे शराब कोचियों, तस्करों एवं सटोरियों के उपर दहशत का माहौल बना हुआ हैं।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये शराब कोचियों का नामः-
1. संजय सिन्हा
2. बसंत सिंग
3. आत्माराम सिन्हा
4. भवानी प्रसाद सिन्ह