Vayam Bharat

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आवास के बाहर हंगामा करने वालों पर एक्शन, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

AIMIM सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थिति सरकारी आवास के बाहर नारे लगाने और काला पेंट फेंकने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

PTI के मुताबिक दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि संसद मार्ग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 506, 153ए और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को जिन लोग ओवैसी के आवास पर हंगामा किया, उनकी तलाश की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, गुरुवार को लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया था कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर अज्ञात बदमाशों ने काली स्याही फेंक दी. ओवैसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में कहा था कि कुछ ‘अज्ञात बदमाशों’ ने मेरे घर पर काली स्याही फेंक दी. अब मैं गिनती ही भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित घर को कितनी बार निशाना बनाया गया है. जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है, तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की.

ट्वीट में ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए पूछा कि यह सब आपकी निगरानी में हो रहा है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी टैग किया और कहा कि कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं. मेरे घर को निशाना बनाने वाले दो कौड़ी के गुंडों से मैं नहीं डरता. सावरकर-प्रकार की यह कायरतापूर्ण हरकत बंद करो और मेरा सामना करने के लिए हिम्मत जुटाओ. स्याही फेंकने या पत्थरबाजी करने के बाद भाग मत जाना.

Advertisements