Vayam Bharat

डिप्टी CM के बेटे की वायरल रील पर एक्शन, 7 हजार का चालान, गाड़ी मालिक को भेजा नोटिस!

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे की एक रील वायरल हुई थी. इस मामले में अब एक्शन हुआ है. एक सप्ताह बाद परिवहन विभाग ने डिप्टी सीएम के बेटे चिन्मय कुमार बैरवा का 7 हजार का चालान काटा है, साथ ही कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे कार्तिकेय भारद्वाज पर भी 7 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर नोटिस थमाया है.

Advertisement

परिवहन विभाग का जिम्मा संभालने वाले डिप्टी सीएम के बेटे की वायरल रील के बाद परिवहन विभाग ने चुप्पी साध ली थी, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने कार्रवाई की हिम्मत जुटाई है.

जयपुर RTO का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे एआरटीओ प्रकाश टहलियानी ने बताया कि तेज रफ्तार में वाहन चलाने और सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे चिन्मय बैरवा और कार्तिकेय भारद्वाज का 7-7 हजार का चालान किया है. गाड़ी को अनाधिकृत रूप से परिवर्तन करने पर वाहन मालिक कार्तिकेय भारद्वाज को परिवहन विभाग ने नोटिस दिया है. गाड़ी नंबर RJ-19C-1394 की आरसी भी जब्त की गई है. एआरटीओ ने कहा कि चिन्मय कुमार बैरवा बालिग है और उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी है, जो 24 जून 2024 को जारी हुआ है.

बता दें कि डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने अपने बेटे को नाबालिग बताया था और कहा था कि वीडियो में मेरा बेटा नजर आ रहा है, इसमें कुछ गलत नहीं है. मेरे बेटे को कोई गाड़ी एस्कॉर्ट नहीं कर रही थी. वो गाड़ी सुरक्षा में पीछे चल रही थी. अगर कोई बेवजह तूल देता है तो उसकी मर्जी, लेकिन मेरा बेटा सीनियर स्कूल में पढ़ता है. वो अपने स्कूल के दोस्तों के साथ था. यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यातायात की कहां धज्जियां उड़ीं? मेरा बेटा तो अभी तक 18 साल का भी नहीं हुआ है.

दरअसल, एक सप्ताह पहले डिप्टी सीएम प्रेमचंद के बेटे चिन्मय बैरवा की खुले हुड वाली जीप में पुलिस एस्कॉर्ट के बीच टशन में गाड़ी दौड़ाने की रील वायरल हुई थी. गाड़ी में उसके साथ तीन अन्य युवक भी थे, जिसमें से एक का नाम कार्तिकेय भारद्वाज था, जो कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा है. मौज-मस्ती और बेटे की रीलबाजी से घिरे डिप्टी सीएम खुद विवाद में पड़ गए, लेकिन विवाद तब ज्यादा बढ़ गया, जब डिप्टी सीएम ने गाड़ी चलाने वाले अपने बेटे को नाबालिग करार दिया था.

Advertisements