Vayam Bharat

‘चुड़ैल’ बनकर यूनिवर्सिटी की लड़कियों को डराने वाली छात्रा पर एक्शन, DAVV के हॉस्टल में अब नहीं मिलेगा रूम

इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के न्यू सीवी रमन हॉस्टल में रहने वाली सेकंड ईयर की एक छात्रा के द्वारा चुड़ैल बनकर अपने हॉस्टल को साथी छात्राओं को डराए जाने का मामला सामने आया है. छात्रा द्वारा अपने बालों को खोलकर लगातार हॉस्टल में तरह-तरह की आवाज निकाल कर दौड़ लगाई जाती थी. इस वजह से अन्य छात्राएं काफी भयभीत रहने लगी थी जिसकी शिकायत यूनिवर्सिटी प्रबंधन से की गई थी. यह मामला प्रॉक्टोरियल बोर्ड में रखा गया जिसमें अन्य छात्राओं की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संबंधित छात्रा को अन्य गेस्ट हाउस में रखकर उसकी परीक्षाएं दिलाई गई.

Advertisement

बुरहानपुर की रहने वाली है छात्रा

वहीं, इस साल अन्य छात्राओं के द्वारा आपत्ति लिए जाने के बाद उस छात्रा को हॉस्टल में रूम अलॉट नहीं किया गया है. बता दें कि चुड़ैल बनकर डराने वाली लड़की यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर की छात्रा है, जो मूल रूप से बुरहानपुर की रहने वाली है.

रात में अजीब हरकतें करती थी छात्रा

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की कुलगुरु डॉ. रेणु जैन ने बताया कि हॉस्टल की छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया है कि हॉस्टल की एक छात्रा रात को अजीब हरकतें करती है. ऐसा लगता है मानो उसमें चुड़ैल आ गई हो. छात्रा के द्वारा अपने बालों को खोलकर लगातार हॉस्टल में तरह-तरह की आवाज निकाल कर दौड़ लगाई जाती थी. दूसरी छात्राओं के दरवाजे बार-बार खटखटाती है. जिसके कारण अन्य छात्राएं काफी भयभीत रहने लगी थी. जिसकी शिकायत यूनिवर्सिटी प्रबंधन से की गई थी. इसके बाद यह मामला प्रॉक्टोरियल बोर्ड में रखा गया.

इस मामले की शिकायत के बाद छात्रा को हॉस्टल से निकाल दिया है. साथ ही यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अब हॉस्टल में रूम नहीं देने का फैसला किया है.

Advertisements