नवा रायपुर की सड़कों पर गाड़ियां लेकर हुड़दंग मचाने वाले नाबालिगों के किलाफ कार्रवाई की गई है। नाबालिगों ने अपनी गाड़ियों ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सड़कों पर तेज गाड़िया दौड़ाई थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसके बाद प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्रवाई की है।
नवा रायपुर की सड़कों पर फर्जी तरीके से संवैधानिक पदों का धौंस दिखाते हुए सड़क पर स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छह नाबालिग कार चालकों पर कार्रवाई की है। इन नाबालिगों ने अपनी गाड़ियों में पुलिस अधिकारी, जज और एंटी करप्शन ब्यूरो अधिकारी जैसे पदनामों की फर्जी नेम प्लेट और लाल-नीली बत्तियां लगाई थी।युवकों ने कार की छत और बोनट पर बैठकर स्टंट किए और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वीडियो सामने आने के बाद एसपी के निर्देशन में यातायात पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो फुटेज से छह वाहनों की पहचान की। वाहनों के पंजीयन नंबर ट्रेस कर वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया।अगले दिन सभी वाहन मालिक चालक और दस्तावेजों सहित यातायात कार्यालय में पहुंचे।
मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 37 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही सभी से भविष्य में ऐसी गलती न करने का शपथ-पत्र भरवाया गया। परिजनों को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में नाबालिगों को वाहन चलाने दिया गया तो उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के 6 ड्राइवर पराग अग्रवाल, कबीर खान, मोहित कुकरजा, आरिज़ खान, आर्यन अयतुलवार और केतन ऋषि 4 जुलाई को अपनी गाड़ियां लेकर वीआईपी रोड और नवा रायपुर में स्टंट कर रहे थे। जिमसें उन्होंने सीजी 04-क्यूएफ-5670, एचआर26-सीपी-8962, सीजी04-एनएल-5895, एमपी04-सीक्यू-0270, सीजी04-क्यूए-2145, डब्ल्यूबी02-एई-7720 नंबर की गाड़ियों का उयपोग किया था।