सुल्तानपुर जिले में चंदन हत्याकांड में आरोपियों को शरण देने वाले पर कार्रवाई,अवैध कब्जा हटाने पहुंचा प्रशासन का बुलडोजर

सुल्तानपुर : सुलतानपुर जिले में चंदन शर्मा हत्याकांड के आरोपियों को शरण देने वाले पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.रविवार को बझना गांव निवासी राम नेवल यादव और प्रेम कुमार पुत्र राम जगत यादव के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। प्रेम कुमार पर आरोप है कि उसने गांव के खलिहान (गाटा संख्या 512) पर अवैध रूप से पशुशाला और छप्पर बनाकर कब्जा कर रखा था.

 

 

इसके अलावा उसी गाटे में बने मकान का सहन-दरवाजा भी खोल लिया था.जयसिंहपुर तहसीलदार मयंक मिश्रा के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.कार्रवाई राजस्व निरीक्षक सत्यनारायण की अगुवाई में की गई. इस दौरान जयसिंहपुर पुलिस भी मौजूद रही।तहसीलदार मयंक मिश्र ने बताया कि उक्त लोग आरोपियों को शरण देने में शामिल रहे थे.इसी के तहत यह कार्यवाही की गई है.

 

 

उल्लेखनीय है कि 1 अगस्त को हुए चंदन शर्मा हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया था.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई पुलिस टीम पर आरोपी पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया था.इस हमले में प्रेम कुमार का नाम भी सामने आया था. उस पर हत्यारोपियों को पनाह देने और पुलिसकर्मियों पर हमले का आरोप है.प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ऐसे अपराधियों और उनके संरक्षकों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.साथ ही सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisements