सुपौल के 709 सरकारी प्रधान पर होगी कार्रवाई, जानिये खबर में पूरी कहानी

Bihar: सुपौल जिले के 709 सरकारी प्रधान पर कार्रवाई हो सकती है, जिसको लेकर विभाग भी कार्रवाई की चेतावनी की मुड में आ चुके हैं.

दरअसल आपको बता दें कि बच्चों के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में शिक्षक बच्चों के नवाचार को पोर्टल पर अपलोड कराने के मामले में रूची नहीं ले रहे हैं. परिणाम है कि जिले में जिन 709 विद्यालयों के 3545 बच्चों के नवाचार को अपलोड करने का लक्ष्य दिया है उनमें से अब तक महज 09 विद्यालयों ने 45 बच्चों के नवाचार ही अपलोड हो पाया है.

यह स्थिति तब है जब पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संकुल संचालकों के साथ बैठक कर इस कार्य में तेजी लाने को ले सख्त निर्देश दिए थे. बावजूद शिक्षक है कि वरीय अधिकारी के आदेश को भी ढेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. यदि स्थिति यही रही तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कहीं सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का हाल पिछले साल की तरह न हो जाए. पिछले वर्ष जिले को 535 विद्यालयों का लक्ष्य मिला था. इसमें से महज एक सौ विद्यालयों के बच्चे ही रजिस्ट्रेशन करा पाए थे. जिले में 709 विद्यालयों के प्रधान में से अभी तक मात्र 09 विद्यालयों का ही आवेदन कराया गया है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि समय से बच्चों का नवाचार अपलोड नहीं करने वाले प्रधानों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी फिलहाल इस मामले में जिले की स्थिति काफी कमजोर है.

Advertisements
Advertisement