महाराष्ट्र में विधायक अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर की गई तारीफ के बाद जारी सियासत के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने के लिए पुलिस की अनुमति जरुरी होगी. उन्होंने हिदायत भी दी कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम फडणवीस ने लाउडस्पीकर की वजह से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर कार्रवाई की मांग के सवाल पर अपने जवाब में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है, उसके अनुसार रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बंद रहने चाहिए. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में प्रार्थना स्थल पर और खासतौर से मस्जिद पर लाउडस्पीकर की वजह से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर ये बात कही.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दस्तावेज जब्त कर लिए जाएंगेः CM फडणवीस
नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की बात करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा, “न केवल कार्रवाई होगी बल्कि लाउडस्पीकर सहित तमाम दस्तवेजों को भी जब्त कर लिया जाएगा.” उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर के लिए तय नियमों का पालन हो रहा है इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाने के पीएसआई की होगी, अगर नियमों का पालन होता नहीं दिखाई देता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
महाराष्ट्र के कई धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर का मुद्दा पिछले कई सालों से ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है. सुबह के समय बजने वाले स्पीकर की वजह से ध्वनि प्रदूषण होता है और इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नागरिकों समेत जनप्रतिनिधियों की ओर से भी लाउडस्पीकर पर रोक लगाने की मांग की जाती रही है.
बीजेपी विधायकों ने सदन में उठाया मुद्दा
विधानसभा में आज मंगलवार को इस मुद्दे को बीजेपी विधायक देवयानी फरांदे ने उठाया और सरकार से ऐसे लाउडस्पीकर को बंद करने तथा उनसे होने वाली ध्वनि प्रदूषण को लेकर कार्रवाई करने की मांग की.
बीजेपी विधायक अतुल भातखळकर ने बताया कि प्रश्नोत्तर काल के दौरान जब मैंने अवैध लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाया तो इस पर सीएम फडणवीस ने कहा कि अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अतुल ने कहा, “आज मैंने सदन में, मस्जिदों के ऊपर अवैध तरीके से लाउडस्पीकर लगाकर दिन में 5 बार अजान दी जाती है, उसके खिलाफ सवाल उठाया था, इस पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुंबई हाई कोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में प्रार्थनास्थल और मस्जिद से अवैध लाउडस्पीकर को पूरी तरीके से हटा दिया जाएगा. यही नहीं उनकी आवाज को भी कम कर दिया जाएगा.