साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जून को हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत मिली है. मामले में तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी है. पुलिस ने एक्टर को आज सुबह ही गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लेकर चली गई थी. संध्या थिएटर भगदड़ मामले 32 साल की एक महिला की मौत हो गई थी.
चार दिसंबर को ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2′ की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी जबकि चार लोग घायल हो गए थे. घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था. एक तरफ पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया तो दूसरी ओर उन्होंने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर अर्जेंट हियरिंग की मांग की थी. अब अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया है.