Left Banner
Right Banner

उज्जैन पहुंचे एक्टर अर्जुन रामपाल, किए महाकाल मंदिर के दर्शन, भस्म आरती में भी हुए शामिल

फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल आज सुबह मध्यप्रदेश के उज्जैन में कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में भस्म आरती के दर्शन करने पहुंचे. अर्जुन ने भस्म आरती में बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किया और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन भी नजर आए. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आकाश गुरु ने बताया कि फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल ने आज लगभग 2 घंटे तक बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन नंदी हॉल से किया.

पुजारी ने बताया कि अभिनेता अर्जुन रामपाल ने चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया. बाबा महाकाल का पूजन करने के दौरान अर्जुन रामपाल ॐ नमः शिवाय और जय श्री महाकाल का जाप करते देखे गए. उन्होंने पूजा अर्चना के दौरान अपने मस्तक पर तिलक लगवाया और जय श्री महाकाल का दुपट्टा भी पहना. इसके अलावा उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही.

पहली बार करने आए थे दर्शन

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अभिनेता अर्जुन रामपाल ने मीडिया से कहा, ” जैसा सुना था उससे कहीं अधिक यहां देखने को मिला है. बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन कर में धन्य हो गया. भस्म आरती ईश्वर से मनुष्य का साक्षात्कार है, जिसे देखकर और यहां होने वाली मंगल ध्वनि से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है. मैंने बाबा महाकाल से मनोकामना की है इस मनोकामना के पूर्ण होते ही मैं जल्द से जल्द फिर बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आऊंगा.आपने अपनी आने वाली फिल्म और प्रोजेक्ट के बारे में मीडिया से कोई चर्चा नहीं कि वह जय श्री महाकाल बोलकर आगे की और बढ़ चले.” बताया जाता है कि अर्जुन रामपाल आज पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए धार्मिक नगरी उज्जैन आए थे.

2001 से हुई थी करियर की शुरुआत

एक्टर अर्जुन रामपाल ने साल2001 में फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इससे पहले वह मॉडलिंग की दुनिया में खूब नाम कमा चुके थे. उन्होंने डिजाइनर रोहित बल ने दिल्ली की एक पार्टी में स्पॉट करने के बाद मौका दिया था. इसके बाद उन्हें ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ नाम की पहली फिल्म मिली, पर यह फ्लॉप रही.

Advertisements
Advertisement