मशहूर फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी अचानक से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, धोखाधड़ी के मामले को लेकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर के बुढ़ाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुढ़ाना के SHO आनंद देव मिश्रा ने बताया, “अयाजुद्दीन सिद्दीकी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन उन्हें जेल भेज दिया गया था. उनके खिलाफ एक महीने पहले धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, उसी को लेकर उनकी गिरफ्तारी हुई है.”
शिकायतकर्ता ने अयाजुद्दीन पर ये आरोप लगाया है कि दिसंबर 2023 में उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट अदालत के फर्जी आदेश दायर किए थे. SHO ने बताया कि जब मामले की जांच हुई तो आरोप सही पाए गए. SHO ने ये भी बताया कि DM के रीडर राजकुमार की शिकायत पर अयाजुद्दीन के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी और 467 (जालसाजी) के तहत FIR दर्ज हुई है. ये मामला खेती की जमीन के विवाद से जुड़ हुआ है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब अयाज का नाम किसी विवाद से जुड़ा हो, बल्कि इससे पहले साल 2018 में उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उनपर आरोप था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की है और लोगों की धार्मिंक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. उस समय उन्होंने खुद पर लगे आरोपों की जांच की भी मांग की थी. वहीं अब वो धोखाधड़ी के मामले को लेकर चर्चा में आ गए हैं. देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कुछ होता है.